कोरबा में मिला 13 फीट लंबा किंग कोबरा — डेढ़ घंटे चला रोमांचक रेस्क्यू, फुफकार कर दिखाया आक्रामक रूप

डेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया
कोरबा / जिले के पासरखेत गांव में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने करीब 13 फीट लंबा किंग कोबरा देखा। घटना 29 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे की है। इतने बड़े सांप को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग देखने के लिए मौके पर जुट गए।सूचना मिलते ही वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी की टीम मौके पर पहुंची।
DFO प्रेमलता यादव के निर्देशन और एसडीओ आशीष खेलवार व सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी अपनी टीम (एम. सूरज, सिद्धांत जैन, बबलू मारवा) के साथ पहुंचे। टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ा। इस दौरान सांप ने कई बार फुफकार कर अपना आक्रामक रूप भी दिखाया, लेकिन टीम ने सावधानी बरतते हुए उसे सुरक्षित थैले में डालकर जंगल में छोड़ दिया।
ग्रामीणों ने इस किंग कोबरा को “पहाड़ चित्ती” बताते हुए अपने क्षेत्र की धरोहर और देवता स्वरूप कहा तथा इसके संरक्षण की मांग की।
DFO प्रेमलता यादव ने आम जनता से अपील की —
“किंग कोबरा वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की अनुसूची-I में शामिल है। इसे मारना, छेड़ना या नुकसान पहुंचाना कानूनी अपराध है।”
जानकारों के अनुसार, किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषधर सांप है, जिसकी लंबाई 20 फीट तक हो सकती है। यह सामान्यतः मनुष्यों पर हमला नहीं करता, बल्कि केवल खतरा महसूस होने पर आक्रामक होता है।
कोरबा जिले में पिछले कुछ महीनों से किंग कोबरा के दिखने के कई मामले सामने आए हैं। कुछ दिन पहले कोरकोमा गांव में भी एक किंग कोबरा को छोटे सांप को निगलते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।





