छत्तीसगढ़
KORBA NEWS : कंटेनर से 1 करोड़ का गांजा जप्त, ड्राइवर गिरफ्तार

Chhattisgarh
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गांजा तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में पहली बार एक करोड़ का गांजा जब्त किया गया है। गांजा तस्कर कंटेनर वाहन से गांजे की बड़ी खेप ओड़िशा से उत्तरप्रदेश खपाने ले जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने यह कार्रवाई की।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से गांजा तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी। इस पुख्ता सूचना के आधार पर कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर उक्त कंटेनर को जब्त कर 500 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इस गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।