ताज़ा खबर

New Delhi Railway station stampede : रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, कई घायल

बड़ी खबर

Railway station stampede : शनिवार रात करीब 9:26 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। मौत की पुष्टि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) द्वारा की गई है।

दरअसल, महाकुंभ जाने के लिए यह भीड़ प्लेटफार्म नंबर 13, 14 और 15 पर जमा हुई थी। शाम 4:00 बजे से ही स्टेशन पर भीड़ लगना शुरू हो गई थी। लेकिन प्रयागराज जाने वाली तीन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट हो गईं, जिसके कारण भीड़ और ज्यादा बढ़ गई। ये ट्रेनें रात 8:30 बजे प्रयागराज के लिए स्टेशन पर पहुंचनी थीं, लेकिन ट्रेनें लेट हो गईं। इन तीन ट्रेनों के लेट होने से भीड़ अत्यधिक हो गई और रात करीब 9:26 बजे भगदड़ मच गई। हालांकि, शुरुआती समय में नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) द्वारा भगदड़ मचने की खबर को अफवाह बताया गया था। उनका कहना था कि यह सिर्फ अफवाहें हैं और इस पर ध्यान न दें। लेकिन बाद में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर भगदड़ में मारे गए व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पोस्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूं: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।’’

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें