देश

75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की मह‍िला से की शादी, सुहागरात के बाद मौत

सुहागरात पर मौत से सनसनी, अंतिम संस्कार रुका – जांच की मांग

जौनपुर / उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय किसान संगरू राम ने 35 वर्षीय महिला मनभावती से शादी की, लेकिन शादी के अगले ही दिन उनकी अचानक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और परिजनों ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया है।

कैसे हुई घटना?

जानकारी के मुताबिक, गांव के बुजुर्ग संगरू राम की पहली पत्नी का निधन एक साल पहले हो गया था। संगरू की कोई संतान नहीं थी और वह अकेले खेती-बाड़ी कर जीवन यापन कर रहे थे। उनके भाई और भतीजे दिल्ली में व्यापार करते हैं। संगरू लंबे समय से दूसरी शादी की इच्छा जता रहे थे। सोमवार को संगरू राम ने 35 वर्षीय मनभावती से पहले कोर्ट मैरिज की और फिर मंदिर में रीति-रिवाज से शादी की। मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी और उनके पहले पति से तीन बच्चे (दो बेटियां, एक बेटा) हैं।

पत्नी मनभावती ने बताया कि “संगरू ने मुझसे कहा था कि तुम बस मेरा घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा। शादी के बाद हम रातभर बातें करते रहे। सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।”

घटना के बाद गांव में अफवाहों का बाजार गर्म है। संगरू के भतीजों ने मौत को संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है। फिलहाल यह तय नहीं है कि पोस्टमार्टम होगा या नहीं, लेकिन मामला अब पुलिस जांच की ओर बढ़ता दिख रहा है।

गांव में चर्चाओं का दौर

गांववाले इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग इसे दिल का दौरा बता रहे हैं, तो कुछ परिस्थितियों पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन परिजनों के रुख को देखते हुए जांच की संभावना प्रबल है।

Related Articles

Back to top button