छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा में 8 नव चयनित आरक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, एसपी ने दिलाया कर्तव्यबोध का संदेश

जांजगीर-चांपा / जिले में आरक्षक जीडी/ट्रेड के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर-चांपा में औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
पुलिस अधीक्षकविजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने चयनित 8 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश सौंपते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि पुलिस सेवा गौरव के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने सभी नव नियुक्त आरक्षकों से ईमानदारी, अनुशासन एवं निष्ठा के साथ कर्तव्यों के निर्वहन तथा आम जनता की सेवा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर स्थापना प्रभारी कृष्ण साहू भी उपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में उत्साह, गर्व और आत्मविश्वास का माहौल देखने को मिला।
नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थी
- नूतनराम पटेल
- प्रमोद कुमार
- शिवनारायण कुम्भकार
- अविनाश कुमार राठौर
- भगत कुमार पटेल
- देवश कुमार
- नंद किशोर लसार
- नैना जाहिरे





