Crime

CHHATTISGARH CRIME NEWS : मोबाइल के लिए दो बहनों की लड़ाई में निर्दयी मां ने 4 माह के बच्चे को जमीन पर पटका, शिशु की मौत, दोनों बहनें गिरफ्तार

Crime

रायगढ़ / जिले के थाना लैलूंगा क्षेत्र के सराईमुडा में दो सगी बहनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद छोटी बहन ने अपने 4 माह के मासूम को जमीन में पटककर मौत के घाट उतार दिया। शिशु हत्या के अपराध में पुलिस ने शिशु की निर्दयी मां और आरोपिया की सगी बड़ी बहन को गिरफ्तार किया गया है।

thana mahalo na palsa ka kaya garafatara 2e01eafaaa888d85dbe7396e09850d0b Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोबाइल को लेकर दो बहनों की आपसी लड़ाई की कीमत एक चार माह के मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। शिशु की मां पूजा पैंकरा से उसकी बड़ी बहन संतोषी पैंकरा मोबाइल मांग रही थी, मोबाइल नहीं देने पर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ। इसी झगड़ा विवाद के बीच गुस्से में आकर पूजा पैंकरा अपने चार महीने के शिशु आयुष को जमीन में पटक दी जिससे सिर में आई गंभीर चोट से शिशु की मौत हो गई।

अपराध को छिपाने घरवालों ने शिशु के उसकी मां के हाथ से गिर जाने से सिर में आई चोट की झूठी और मनगढ़ंत रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। घटना को लेकर शिशु की दादी समारी पैकरा पति कमल सिंह पर उम्र 50 साल निवासी सराईमुडा थाना लैलूंगा द्वारा 16 जनवरी को थाना लैलूंगा में शिशु की मौत के संबंध में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराई कि शिशु की मां पूजा पैंकरा सुबह रोड के ढलान पर बच्चे को धूप दिखा रही थी। उसी समय पूजा को अचानक चक्कर आने से दोनों मां बेटा ढलान पर से गिर गये जिससे शिशु आयुष (04) माह को चोट आयी, जिसे एंबुलेंस से शासकीय अस्पताल लैलूंगा में भर्ती किए जहां शिशु की मृत्यु हो गई है। जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

पीएम रिपोर्ट में शिशु के सिर पर आई चोट किसी भारी ठोस वस्तु से प्रहार करने या टकराने की वजह से हिंसात्मक व्यवहार लेख किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन, एएसपी आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े द्वारा सूक्ष्मता से जांच किया गया। जांच के दौरान पीएमकर्ता महिला चिकित्सक की पृथक से राय ली गई। पीएमकर्ता ने चोट को साधारण गिरने से आई चोट का होना नहीं बताई। थाना प्रभारी द्वारा मृतक की मां और घरवालों से कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमें घटना का खुलासा हुआ।

लैलूंगा पुलिस द्वारा मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जप्ती कर आरोपिया पूजा पैकरा पति अरविंद पैकरा उम्र 21 साल तथा आरोपिया संतोषी पैकरा पिता कमल सिंह पर उम्र 32 साल निवासी सराईमुडा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें