JANJGIR CHAMPA : लोकसभा निर्वाचन-2024, उपभोगताओ को दिए जा रहे बिलों के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
Chhattisgarh
जांजगीर चांपा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ स्वीप नोडल अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सतत रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन बेहद संजीदा हैं।
इस बार लोकसभा निर्वाचन में नित नई पहल शुरू किया गया। इसके तहत दुकानदार प्रत्येक उपभोक्ताओं को जारी किए जाने वाले बिलों पर मतदाताओं को जागरूक करने का श्लोगन लिखवाकर लोगों को संदेश दिया जा रहा है। जिसमें 7 मई को मतदान की अपील की जा रही है। जिले में उपभोक्ताओं को जारी किये जाने वाली पर्ची में श्लोगन लिखवाया जा रहा है। इस श्लोगन के माध्यम से 7 मई को बूथ पर जाकर मतदान के लिए मतदाताओं जागरूक किया जा रहा है।
लोकतंत्र का यह आधार वोट न कोई हो बेकार जैसे दीवार लेखन से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दीवार लेखन किया जा रहा है। लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हर नागरिक की जिम्मेदारी, मेरा वोट- मेरा संकल्प, मतदान केन्द्र जाऊँगा उज्जवल भविष्य बनाऊँगा, मेरा मत- मेरा अधिकार, छोड़ो अपने सारे काम।
पहले चलो करें मतदान, देश के विकास में दो अपना योगदा हर हाल में करना अपना मतदान, लोकतंत्र का करें सम्मान परिवार समेत करें मतदान, परिवार समेत करे मतदान जैसे स्लोगन से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक।