LOK SABHA ELECTION 2024 : गधे पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी, बताई यह वजह
Loksabha Election 2024
बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इसको लेकर नामांकन का काम 29 अप्रैल से ही चल रहा है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरना शुरू कर दिया है। इसी बीच गोपालगंज में एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला, जब एक निर्दलीय उम्मीदवार सत्येंद्र बैठा नामांकन पत्र जमा करने के लिए गधे पर बैठकर कलेक्टोरेट पहुंचे। उनके इस अंदाज को देख न सिर्फ लोगों की भीड़ लग गई बल्कि उनका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों में अपने मोबाइल में उनकी तस्वीर उतारने की होड़ लग गई। उम्मीदवार बैठा के मुताबिक, पिछले तीन दशक से गोपालगंज के किसी भी नेता ने कोई विकास नहीं किया है, बल्कि उन्होंने सिर्फ अपने घरों का विकास किया है और जनता को गधा बनाने का काम किया है। इसलिए जनता को जागरूक करने के लिए वह गधे पर बैठकर अपना नामांकन दाखिल करने आए हैं।
गोपालगंज शहर में शुक्रवार दोपहर निर्दलीय उम्मीदवार सतेंद्र बैठा अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए गधे पर बैठकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। उम्मीदवार बैठा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद नेता अगले पांच साल तक जनता को बेवकूफ बनाते रहते हैं। गोपालगंज के विजयी नेताओं ने जनता को गधा बना दिया है। वे लगातार क्षेत्र के लोगों से वोट ले रहे हैं, लेकिन विकास उनके अपने घरों में हो रहा है, उनके बंगले और संपत्तियां बन रही हैं। जिसके चलते आम मतदाता गधा बनता जा रहा है। पिछले 30-40 सालों में गोपालगंज के किसी भी नेता ने कोई विकास नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि गोपालगंज के सांसद ने वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद क्षेत्र का विकास नहीं किया है और शहर के भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाया है। बल्कि जनता को गधा बनाने का काम किया है। इसलिए जनता को जागरूक करने के लिए वह गधे पर बैठकर अपना नामांकन दाखिल करने आए हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार भी वह गधा से ही करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहे। सत्येंद्र बैठा ने गधे पर बैठकर एक रैली भी निकाली। ऐसे में वे जहां भी गए, लोग उन्हें देखते रह गए, क्योंकि इस तरह गधे पर बैठकर उनका नामांकन पत्र जमा करना अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।