छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को ED ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट राइस मिलर्स घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज बड़ी कार्रवाई की है। ED ने राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को गिरफ़्तार किया है। इसके बाद ED ने रोशन चंद्राकर को रायपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा है।

20240516183851 chandrakar Console Crptech

बताया जा रहा है कि रोशन चंद्राकर से पूछताछ में और भी खुलासे होंगे। इस घोटाले में शामिल बड़े नेता और अफसरों की मुश्किलें बढ़ गई है। रोशन चंद्राकर से जितनी भी कड़ी जुड़ी हुई है। इन सभी का पर्दाफाश होगा।

आरोप है कि मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर ने मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज सोनी के साथ मिलकर प्रति क्विंटल 20 रुपये रिश्वत वसूली है। रकम मार्कफेड के जिला अधिकारी को दी गई है। उनके माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया गया। इस दौरान 140 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूल किया गया है। ED ने कुछ दिनों पहले मनोज सोनी को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के मुताबिक, कस्टम मिलिंग मामले में तफ्तीश का दायरा बढ़ने वाला है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें