जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA NEWS : नशीली टेबलेट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 3600 नग प्रतिबंधित गोलियां बरामद

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली टेबलेट बिक्री के लिए मोटर सायकल में परिवहन करने वाले 03 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

20240520 190452 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना जांजगीर/सायबर टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पेंड्री की ओर से जांजगीर की तरफ एक मोटर सायकल में सवार तीन व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बिक्री के लिए परिवहन करते हुए ला रहे थे। जिन्हे रुकवा कर पूछताछ करने पर अपना नाम साजन कहरा पिता स्व. मनीराम कहरा (28) निवासी पुरानी बस्ती कहरा पारा जांजगीर, मिलेश सूर्यवंशी पिता संपत सूर्यवंशी (32) निवासी खोखरा हाल बोगा पारा पुरानी बस्ती जांजगीर, और सूरज सूर्यवंशी पिता स्व. छतराम सूर्यवंशी निवासी भाटापार नैला थाना जांजगीर बताएं जिनकी तलाशी लेने पर सभी के पास से दो-दो पैकेट कुल 06 पैकेट में 3600 नग अल्पजोलम नशीली टेबलेट कीमती ₹ 7680 रु एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एम 7325, नगदी रकम 920 रु और 03 नग मोबाइल बरामद किया गया।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 448/24 कायम कर गिरफ्तार कर को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें