Crimeछत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : पति ने चरित्र शंका में पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां घेवरा गांव में चरित्र शंका में सनकी पति ने अपनी ही पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी से मार कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। इस घटना से  इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा वही मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

images 2023 12 09T095917.058 1 Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार योगेश वर्मा पुणे में रहकर काम करता था। इसकी बड़ी बेटी के शादी तय होने पर वह कुछ दिन पहले ही गांव आया। बताया जा रहा है कि योगेश वर्मा की दोनों बेटियों की एक साथ शादी करना चाहता था। लेकिन छोटी बेटी की शादी नही हुई जिसके कारण वह नाराज रहता था। बाहर मजदूरी करने के कारण योगेश को महीनों घर से दूर रहना पड़ता था। इसके कारण पत्नी जानकी वर्मा के चरित्र पर शक करता था। योगेश वर्मा आदतन नशेड़ी है। और आए दिन पत्नी से विवाद करते रहता था।

सोमवार को भी दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और योगेश वर्मा ने आवेश में आकर पत्नी जानकी वर्मा 44 वर्ष  की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही 22 वर्षीय बेटी लवली का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अंदर से घर का दरवाजा बंद कर बाड़ी के रास्ते से भाग गया। इस दौरान योगेश वर्मा का बेटा विवेक वर्मा पड़ोस में अपने मामा के घर पर था। जब वह घर आया तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी देर आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नही खुला तो छत से कूदकर वह अंदर पहुंचा। अंदर पहुंचने के बाद अंदर का नजारा देखकर वह घबरा गया। इसके बाद इसकी जानकारी उसने पड़ोसियों को दी।

एक ही घर मे डबल मर्डर से गाँव में सनसनी फैल गई। जिस घर मे कुछ दिन पहले शादी हुई उस घर मे हत्या की वारदात ने लोगों को हैरानी में डाल दिया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुवाती जांच के बाद घर को सील कर दिया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद आरोपी की तालश शुरू की गई। जांच के दौरान खरोरा-तिल्दा रोड पर आरोपी योगेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें