छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : विधायक भावना बोहरा ने सड़क हादसे में मृतकों के 24 बच्चों को लिया गोद

Chhattisgarh

कवर्धा /  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जीले के ग्राम बाहपानी मे सोमवार को हुए सड़क हादसे में 19 लोगों की जान चली गई। मरने वाले 19 में से 11 एक ही परिवार के हैं। सड़क हादसे में मारे गए लोगों का आज अंतिम संस्कार कर दिया है। ऐसे में हादसे का शिकार हुए परिवार के बच्‍चों में से किसी के सिर से मां तो किसी के सिर से पिता का साया उठ गया है। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने एक भावनात्मक घोषणा की है। अब इन मासूम बच्‍चों के भविष्‍य संवारने का फैसला भाजपा विधायक भावना बोहरा ने लिया है।

20240521190458 bhavana gode Console Crptech

भावना बोहरा पंडरिया विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई हैं। भावना ने आज अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया। उन्‍होंने लिखा है कि आज बहुत ही भावुक व भारी मन से वनांचल क्षेत्र कुकदुर में सोमवार को हुए दुखद घटना में हताहत परिवारजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और संवेदना व्यक्त की।

उनकी इस असहनीय पीड़ा को देखकर अत्यंत दुख हुआ। एक परिवार के सदस्य को खोने का दुख इस दुनिया का सबसे बड़ा दुख है। उनकी पीड़ा को कम करने और इस हादसे की वजह से जिन 24 बच्चों ने अपने परिजनों को खोया है, उन्हें गोद लेने व उनकी शिक्षा, रोजगार से विवाह तक कि जिम्मेदारी उठाने का मैनें निर्णय लिया है और इस निर्णय को पूरा करने के लिए मैं हमेशा एक अभिभावक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करती रहूंगी। ईश्वर उन सभी की दिवंगत आत्मा को शांति दे और उन्हें यह दुख सहने के लिए शक्ति प्रदान करे।

20 फिट गहरे खाई में गिरी पिकअप

जिले के बहापानी गांव के घाट में तेंदूपत्ता तोड़ कर लौट रहे 37 लोगों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फिट नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में 01 पुरुष और 18 महिला की मौत हो गई और अन्य घायल हुए थे। यह घटना इतना दर्दनाक था कि जिला समेत पूरा छत्तीसगढ़ सहम गया। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री से लेकर देश के सभी बड़े नेताओं ने हादसे पर दुख जताया।

सीएम साय ने परिजनों से की फोन पर बात

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आज मृतकों और घायलों के परिजनों से फोन पर बात करके हर संभव मदद का वादा किया। CM ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमनें मृतकों के परिजनों को 5 लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाये। ऐसे हादसे रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिए।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें