Crime

CHHINDWARA MASS MURDER : एक ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी ने खुद भी लगाई फांसी

Madhyapradesh

छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक परिवार के 8 लोगों की एक साथ मौत हो गई। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार के युवक ने ही अपने माता-पिता समेत 8 लोगों की हत्या कर दी है। युवक ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी, मां, भाई, भाभी, और बच्चों सहित आठ लोगों की हत्या करने के बाद हत्यारे ने ख़ुद भी पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

mp crime 4 Console Crptech

जानकारी के मुताबिक़ मरने वालों में युवक की पत्नी के अलावा उसकी मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), भतीजी (4), भतीजी (डेढ़ साल) शामिल हैं। युवक ने दस साल के एक बच्चे पर भी हमला किया था लेकिन वो घटनास्थल से भाग निकला। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना देर रात लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदी नहीं था लेकिन मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसकी हाल ही में शादी हुई थी और अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था। कहा जा रहा है कि इसी विवाद के दौरान युवक ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। सबसे पहले उसने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर एक-एक कर परिवार के 08 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद वो ख़ुद फांसी पर झूल गया।

images 2024 05 29T133346.195 Console Crptech

इस घटना के दौरान मची चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस सनसनीख़ेज़ घटना की जानकारी मिलने पर छिंदवाड़ा एसपी भी गांव पहुंच गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती रात 26 वर्षीय दिनेश उर्फ भूरा सरयाम ने अपने परिवार में भाई, भाभी, पत्नी और छोटे बच्चे सहित 08 आठ लोगों की हत्या कर दी। उसके बाद गांव से 100 मीटर दूर नाले के पास पेड़ पर लटककर खुदखुशी कर लिया। इस घटना में एक बच्चा घायल है। फ़िलहाल पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है और शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें