छत्तीसगढ़

KORBA NEWS : खदान में बहे SECL के अधिकारी का शव बरामद

Chhattisgarh

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कुसमुंडा खदान में बारिश का पानी भर जाने के बाद लापता हुए ‘साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (SECL) के एक अधिकारी का शव रविवार को 16 घंटे की तलाश के बाद बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

images 2024 07 27T202910.944 Console Crptech

जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश की वजह से खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आ गया। जिससे निरीक्षण करने गए खदान के 4 अधिकारी पानी में बह गए। 3 अधिकारी तो किसी भी तरह बाहर निकल गए, लेकिन डिप्टी जीएम जितेंद्र नागरकर पानी के तेज बहाव में बह गए। बताया गया कि चारों अधिकारी जलभराव की स्थिति देखने गए थे, तभी अचानक आए पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। बचकर आए कर्मचारियों ने अपने एक साथी की बहने की बाकी अधिकारियों को सूचना दी। तत्काल अधिकारी के रेस्क्यू के लिए बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। जिनके द्वारा 16 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और रविवार की सुबह डिप्टी जीएम जितेंद्र नागरकर (41) की लाश बरामद कर ली गई।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें