MADHYAPRADESH NEWS : सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, कई घायल
Accident
सागर / मध्यप्रदेश के सागर जिले के से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां शाहपुर एक दीवार गिरने से करीब 9 बच्चों की मौत हो गई है। ये बच्चे मिट्टी के शिवलिंग बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान अचानक एक मिट्टी की दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई है। इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सागर अस्पताल में रेफर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। यहां 4 अगस्त यानी आज रविवार को भी शिवलिंग बनाने का काम शुरू हुआ है। अवकाश का दिन होने के चलते शिवलिंग बनाने के लिए 10 से 14 साल के बच्चे भी वहां संख्या में पहुंचे। वहीं शिवलिंग बनाने के दौरान अचानक मंदिर परिसर के बाजू वाली करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार भराभराकर गिर गई। जेसीबी से मलबा हटाकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस गंभीर हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल भार्गव घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों के परिजनों से मुलाकात भी की।
सीएम मोहन ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है और मृतक बच्चों के परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.” सीएम ने आगे लिखा, “जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।”