Crime

CRIME NEWS : उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी हवलदार की हत्या कर हुआ फरार

Crime

झारखंड के हजारीबाग़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी शाहिद अंसारी ने सुरक्षा कर्मी हवलदार चौहान हेंब्रम की हत्या कर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, शाहिद अंसारी धनबाद जिले के चासनाला का रहने वाला बताया जाता है। उसके खिलाफ हत्या के अलावा कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शाहिद अंसारी का इलाज अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि सोमवार की सुबह कैदी वार्ड में इलाज के दौरान उसने लोहे की रॉड से सुरक्षा में तैनात हवलदार को हमला किया इसके बाद स्लाइन वाटर के पाइप से हवलदार का गला घोंटकर की हत्या कर दी। इस घटना के बाद हजारीबाग़ के एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने जनता से भी इस बारे में सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है, और कानून व्यवस्था की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें