छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : टिकट दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेत्री से 30 लाख ठगे

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले से विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर महिला नेत्री से 30 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित डोंगरगढ़ की सीट से टिकट दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेत्री के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस से शिकायत हुई है। कांग्रेस पार्षद राजेश उर्फ चंदू गुप्ता और घनश्याम विश्वकर्मा के खिलाफ बसंतपुर पुलिस में मामले की शिकायत हुई है।

Screenshot 20240817 182531 Chrome Console Crptech

डोंगरगढ़ की रहने वाली वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेत्री नलिनी मेश्राम ने कांग्रेस पार्षद चंपू गुप्ता और कांग्रेस से जुड़े घनश्याम विश्वकर्मा के खिलाफ विधानसभा की टिकट दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है।

आरोप है कि बीते साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले महिला नेत्री ने गुप्ता को टिकट के लिए 2 करोड़ रुपए के एवज में पहले किस्त के तौर पर 30 लाख रुपए दिए। चंपू गुप्ता डोंगरगढ़ विधानसभा के कांग्रेस से एलडीएम भी हैं। वह कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए अक्सर डोंगरगढ़ पहुंचते थे। इस बीच नलिनी मेश्राम के घर पहुंचकर उन्होंने टिकट दिलाने का सब्जबाग दिखाया। गुप्ता की बातों में आकर नागपुर में खुद को राहुल गांधी का दूत बताने वाले घनश्याम विश्वकर्मा से मुलाकात कर सभी दिल्ली भी गए। दिल्ली में तीन-चार दिनों तक राहुल गांधी से मुलाकात कराने का झांसा दिया गया। इससे पहले 16 जुलाई 2023 को गुप्ता को 30 लाख रुपए दिए गए, लेकिन टिकट नहीं मिली। उसके बाद से वह लगातार रकम वापस करने के लिए चक्कर लगाती रही। आखिरकार बसंतपुर पुलिस से कांग्रेस नेत्री ने शिकायत कर अपराध दर्ज करने की मांग की है।

इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि कांग्रेस नेत्री ने शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि चंपू गुप्ता जुए के एक प्रकरण में फरार भी चल रहे हैं। टिकट के नाम पर आर्थिक लेनदेन करने के मामले को लेकर संगठन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

टिकट के नाम पर धोखाधड़ी की शिकार हुई प्रदेश महिला सचिव नलिनी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने सभी नेताओं से शिकायत कर मामले की उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस से भी शिकायत कर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें