छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : ग्राम पंचायत खोखसा में भ्रष्टाचार का आरोप, भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण, सरपंच-सचिव पर कार्रवाई की मांग

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिले के खोखसा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ ग्रामवासियों ने मोर्चा खोला है। कचहरी चौक में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है। ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं में भ्रष्टाचार करने का आरोप सरपंच और सचिव पर लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव के भ्रष्टाचार के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

मिली जानकारी अनुसार,ग्राम पंचायत खोखसा में बंधवा तलब से मुक्ति धाम तक 300 मीटर की सीसी रोड बननी थी जिसमे सरपंच सचिव ने केवल 270 मीटर तक सीसी रोड निर्माण किया और 300 मीटर तक निर्माण का पैसा निकाला है। वहीं बोर खनन के लिए वर्ष 2021-22 में 14 वे वित्त 1.80 हजार रुपये और 15 वित्त से 1.80 हजार रुपये की राशि आहरण की गई थी। कलेक्टर आकाश छिकारा से मामले की शिकायत के बाद जांच दल का गठन कर जांच कराया गया था। जिसमे तहसीलदार की 5 सदस्य की टीम ने जांच में अनियिमिता पाई गई थी।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन सचिव का स्थानांतरण कर दिया गया है। जिससे आक्रोश में हैं। ग्रामवासियों ने प्रशासन से बार-बार शिकायत की। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। सरपंच सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गई।

मगर अधिकारियों के द्वारा सचिव को निलंबित करने के बजाए किसी अन्य जगह स्थानांतरण किया गया है। जिससे निराश होकर ग्रामीण जांजगीर के कचहरी चौक में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक दोषी सरपंच और सचिव के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें