छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : RPF आरक्षक ने की खुदकुशी की कोशिश, थाने में ही खाया जहर

Chhattisgarh

बिलासपुर / दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर RPF पोस्ट में बिलासपुर RPF कंट्रोल में पदस्थ एक आरपीएफ आरक्षक ने सुसाइड करने के उद्देश्य से जहर पी लिया है। जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ये जहर अवधेश कुमार तिवारी नामक के आरक्षक ने RPF पोस्ट बिलासपुर के बाथरूम में जाकर पिया। सूत्रों के मुताबिक पार्किंग के किसी विवाद के चलते उन्हें बिलासपुर रेल मंडल के कमांडेंट ने सस्पेंड किया था। RPF अधिकारियों का पक्ष जानने बिलासपुर पोस्ट के निरीक्षक, बिलासपुर कमांडेंट और आईजी तक से संपर्क किया। लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका।

सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नो-पार्किंग एरिया में उक्त RPF स्टॉफ ने गाड़ी खड़ी की थी जिसके बाद वहां लॉक लगा दिया गया। स्टॉफ के वापस आने पर उसने अपना परिचय दिया, लेकिन पार्किंग स्टॉफ ने लॉक नहीं खोला जिसके बाद वहां तू-तू-मैं-मैं हुई और RPF स्टॉफ ने FIR करने की बात कही ये पूरा मामला पार्किंग ठेकेदार ने कमर्शियल विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाया और इसकी शिकायत की जिसके बाद कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी को ये बताया जिसके बाद स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया गया और उसकी हाजरी बिलासपुर RPF पोस्ट में लगाने के आदेश दिए। सूत्रों के मुताबिक स्टॉफ बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें