मध्यप्रदेश

RAJGARH SI MURDER NEWS : महिला आरक्षक ने प्रेमी संग मिलकर एसआई को उतारा मौत के घाट, कार से टक्कर मारकर 30 मीटर तक घसीटा

SI Murder

मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आई है जहां सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम की हत्या कर दी गई। उन्हें एक कार से कुचल दिया गया, कार पचोर थाने की महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी की बताई जा रही है। वारदात के बाद पल्लवी और उसके प्रेमी करण ठाकुर ने देहात थाने पहुचकर आत्मसमर्पण किया और हत्या की बात स्वीकार की।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, पल्लवी और करण के बीच प्रेम संबंध थे, और उन्होंने स्वीकार किया कि एसआई दीपांकर उनके रिश्ते में बाधा बन रहे थे। मंगलवार को दोनों ने दीपांकर को फुंदा मार्केट में पेट्रोल पंप के सामने मिलने बुलाया फिर पल्लवी और करण ने बाइक पर जा रहे एसआई दीपांकर को अपनी कार से पीछे से टक्कर मारी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद एसआई दीपांकर कार के बोनट में गिर गए और फिर कार उन्हें करीब 30 मीटर तक घसीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। घायल एसआई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया लेकिन भोपाल ले जाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, SI दीपांकर को पहले से शक था कि पल्लवी और करण उन्हें मार सकते है। घटना से पहले उन्होंने अपने एक साथी एसआई सुभाष को फोन कर इस आशंका के बारे में बताया भी था। सुभाष मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दीपांकर की बाइक को पल्लवी की कार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी गई थी।

पल्लवी और करण के बीच पहले भी विवाद हो चुका था जब करण ने पल्लवी को गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। दोनों के बीच कुछ समय तक दूरी रही, लेकिन बाद में वे फिर से साथ हो गए इसी बीच पल्लवी और दीपांकर की दोस्ती गहराने लगी जो अंततः इस हिंसक का कारण बनी।
दीपांकर गौतम का पुलिस सेवा में विवादित कैरियर रहा है। वे पहले दुष्कर्म के एक मामले में जेल जा चुके थे, हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया था। इनके अलावा उन पर रिश्वत मांगने के आरोप भी लगे थे, जिसके चलते वे लाइन हाजिर थे दीपांकर ने 2012 में पुलिस सेवा ज्वाइन की थी और अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी दो साल पहले पूनम नामक महिला से हुई थी, जो वर्तमान में उत्तरप्रदेश के लालबेहट में सरकारी शिक्षक है।
पल्लवी और करण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें