छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : भीख मांगने की आड़ में चोरी करने वाली महिला गिरोह गिरफ्तार, ऑटो में घूम-घूम कर करती थी रेकी

Crime

मुंगेली / जिले में भीख मांगने का ढोंग करते हुए सोने का चैन चोरी करने वाली महिला गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये शातिर महिलाएं बलौदाबाजार से मुंगेली, बिलासपुर आकर ऑटो में घूम-घूम रेकी करते थे और घटना को अंजाम देती थी।सरगांव थाना क्षेत्र का मामला।

थाना सरगांव अंतर्गत टिकैत पेंड्री निवासी शत्रुहन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 21.09.2024 के सुबह वह अपनी हार्डवेयर की दुकान के सामने साफ सफाई व रोड में पानी डाल रहा था। उसी दौरान तीन-चार महिला प्रार्थी के दुकान के पास जाकर ताली बजाकर पैसे दो कहने लगे और मांगने लगे और इसी दौरान प्रार्थी के पीठ, गर्दन को एक महिला छूने जैसा करते हुए बातचीत कर पैसा मांग किये। प्रार्थी बोहनी नहीं हुआ है, कहकर अपने पड़ोसी दुकानदार राकेश ध्रुव को बुलाकर उस महिला को 50 रुपये दिलवाया, जिस पर महिलाएं वहां से चली गई।

20240927 172255 Console Crptech

कुछ देर बाद प्रार्थी अपने गले में पहने सोने की चैन, वजन करीब 19.940 ग्राम, कीमती 1,23,000/- उसके गले मे नही था जो काफी खोजबीन बाद उसे आभास हुआ कि उक्त अज्ञात महिला, जो प्रार्थी के पीठ, गर्दन को छू रही थी। वही महिला चोरी कर अपने साथी अन्य महिलाओं के साथ भाग गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध धारा सदर 303(2) बीएनएस के तहत् थाना सरगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Screenshot 20240927 170017 Chrome Console Crptech

कार्यवाही के दौरान थाना सरगांव के निम्नांकित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आस पास से घटना के संबंध में जानकारी एकत्र कर व अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में संलिप्त भाठापारा जिला बलौदाबाजार के चार महिला संदेही आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर उक्त महिला आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को घटना कारित करना बतायी और उनके निशानदेही पर मेमोरेण्डम के आधार पर प्रार्थी के सोने का चैन 19.940 ग्राम बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया।

प्रकरण में संलिप्त महिला आरोपी

(1) नीरा सांवरा पति देवकुमार उम्र 35 साल,
(2) सुमित्रा सांवरा पति बीनू उम्र 40 साल,
(3) ललिता पति राम उम्र 35 साल,
(4) मानकी पति देउवा उम्र 32 साल सभी साकिनान भाठापारा जिला बलौदाबाजार के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

अनजान लोगों से रहे सावधान :- कोई भी महिला पुरूष या फिर थर्ड जेंडर के रूप में अगर आपके घर भीख मांगने पहुंचे तो उनसे सावधान रहें, आपत्तिजनक घटना घटित होने या होने से पहले पुलिस को तत्काल सूचना दें। संजय सिंह राजपूत थान प्रभारी सारगांव

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें