
Chhattisgarh
जांजगीर चांपा / लाठी-डंडा से पीट-पीटकर युवक की हत्या करने वाली आरोपी महिला को सारागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक परसराम सूर्यवंशी दिनांक 14.10.24 को दोपहर अपना प्रधानमंत्री आवास निकला है कि नहीं पता लगाने नगर पंचायत सारागांव गया था। दोपहर करीबन 02.00 बजे सावित्री बाई रोहिदास परसराम सूर्यवंशी को घसीटते हुए अपने घर से निकालकर नगर पंचायत रोड तरफ छोड़ दी थी। जब मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वे लोग घटनास्थल पहुंचे. वहां देखा तो परसराम सूर्यवंशी जख्मी अवस्था में पड़ा था जिसे तत्काल ईलाज के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा ले गये, जहां डॉक्टरों ने परसराम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल बिलासपुर रिफर कर दिया। बिलासपुर के अस्पताल में ईलाज के दौरान 24 अक्टूबर 24 को परसराम की मौत हो गई। बिलासपुर पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही लिया गया था। मर्ग प्रकरण थाना सारागांव क्षेत्रांतर्गत होने से मर्ग डायरी थाना सारागांव पुलिस को मिलने पर मूल मर्ग क्रमांक 34/2024 धारा 194 BNS कायम कर जांच कार्यवाही में लिया।
प्रकरण की जांच को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना सारागांव पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों एवं आसपास के लोगों का कथन लिया गया। पुलिस ने पूछताछ और, पीएम रिपोर्ट की जांच में पाया कि परसराम की मौत सावित्री बाई रोहिदास के द्वारा मारपीट करने से मृतक के सिर एवं शरीर में गंभीर चोटें आई थी। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो जाने पर आरोपी सावित्री बाई के विरुद्ध धारा 103 (1) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में सावित्री बाई रोहिदास निवासी सारागांव को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि मृतक परसराम बार-बार घर आता जाता रहता था, और मेरे ऊपर बुरी नियत रखता था इसी बात को लेकर लकड़ी के डंडा से मृतक को पीट-पीटकर गंभीर चोट पहुंचाई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा बरामद कर लिया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।