
Murder
मुरैना / मध्य प्रदेश के मुरैना से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्या करवा दी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल लिया। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने निशानदेही पर महिला के बेटे का शव मुरैना के बीहड़ से बरामद कर लिया है। पूरा मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रफीक खान की टायर पंचर की दुकान है। इस दुकान पर महिला का 14 वर्षीय बेटा भी काम करता था। आरोपी रफीक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके महिला के साथ अवैध संबंध थे और इसी वजह से उसने महिला के बेटे को अपनी दुकान पर काम दिया था।
दोनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक दिन वह दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे उसी समय महिला का बेटा वहां पहुंच गया और उसने चुपके से दोनों का आपत्तिजनक अवस्था का वीडियो बना लिया। घबराहट में महिला ने अपने बेटे को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी को कहा इसके बाद 27 नवंबर की दोपहर रफीक महिला के बेटे को बाइक पर बैठाकर बीहड़ में आया और यहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इधर जब देर शाम तक महिला का बेटा घर नहीं पहुंचा तो महिला के पति लोकेंद्र ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।