छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : जिला अस्पताल में सिकलसेल मरीजों का होगा उपचार

Chhattisgarh

जांजगीर चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा एवं सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने जिला चिकित्सालय जांजगीर में सिकल सेल के मरीजो के समुचित जांच, उपचार एवं प्रबंधन हेतु सिकल सेल प्रबंधन का शुभारंभ किया। जिसमें कापन एवं नैला से आये हुए सिकल सेल एस.एस. के मरीजो को सिकल सेल कार्ड प्रदान करते हुए उनका उपचार किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया मौजूद रही।

IMG 20241219 WA0288 Console Crptech

सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के बताया कि सिकल सेल मरीजो को बार-बार ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता होती है, इस उपचार से उनके दुषप्रभाव के साथ-साथ बार बार ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता को भी कम किया जा सकता है। सिविल सर्जन ने समस्त मरीजो एवं आम जनता से अपील की है कि 0 से 40 वर्ष तक के सभी महिला एवं पुरुष जिला चिकित्सालय जांजगीर मे कक्ष क्र.15 में उक्त सुविधा का लाभ ले सकते है। आज के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय जांजगीर के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं डॉ. संदीप साहू.आर.एम.ओ., सिकल सेल प्रभारी डॉ. अश्विनी राठौर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, उत्कर्ष तिवारी, अंकित ताम्रकार, जिला प्रबंधक अस्पताल के साथ मरीज एवं परिजनो के साथ जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें