छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : सेजेस हसौद के विद्यार्थियों ने किया हीराकुंड बांध और तारामंडल उड़ीसा का शैक्षणिक भ्रमण

विद्यार्थियों ने उड़ीसा के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर उठाया आनंद ..

सक्ती / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल हसौद के मिडिल के 59 छात्र- छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधि के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली जिला महासमुंद के साइंस पार्क हीराकुंड डेम संबलपुर उड़ीसा, बरगढ़ उड़ीसा के तारामंडल तथा संबलपुर में आदिशक्ति समलेश्वरी माता मंदिर का भ्रमण 22 दिसंबर 24 को कराया गया।

IMG 20241222 WA0206 scaled Console Crptech

सरायपाली का भ्रमण कराते हुए प्राचार्य गिरधारी नारायण साहू ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली महासमुंद में विज्ञान के प्रति लोगों तथा विद्यार्थियों में जागरूकता को लेकर विज्ञान पार्क बनाया गया है। जिसमें कई प्रकार के विज्ञान से जुड़े हुए हैं आविष्कार विज्ञान पार्क में बनाए गए हैं। निश्चित ही हमारे बच्चे खेल-खेल में विज्ञान को समझ सकेंगे। इसके बाद हीराकुंड डेम का आनंद बच्चों ने लिया इस दौरान शिक्षिका श्रीमती ज्योति पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि जब भी दुनिया के सबसे लंबे मानव निर्मित बांध की बात आती है तो भारत के हीराकुंड बांध का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। हीराकुंड बांध, ओडिशा की महानदी पर बना दुनिया का सबसे लंबा मिट्टी का बांध और भारत का एक प्रमुख इंजीनियरिंग चमत्कार है। इस दौरान विद्यार्थियों को रोमांचित कर देने वाली बरगढ़ उड़ीसा के तारामंडल का भ्रमण कराया गया जिससे बच्चों में खास उत्सुकता देखी गई। विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने संबलपुर स्थित समलेश्वरी माता का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षक सेवक प्रधान, समीर गबेल, पूजा खरे, मधुरिमा टंडेल आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें