CHHATTISGARH : अवैध गांजा तस्करी मामले में डीएसपी बेटी और दामाद का नाम खराब करने के आरोप बेबुनियाद : पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद
सरायपाली / अवैध गांजा तस्करी के मामले में डीसीपी दिनेश्वरी नंद और उनके पति लोकेंद्र पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और उनकी बेटी डीएसपी दिनेश्वरी व दामाद लोकेंद्र बघेला को बदनाम करने की साजिश करार दिया।
किस्मत लाल नंद ने एक वीडियो संदेश जारी कर स्पष्ट किया कि उनकी बेटी और दामाद ने हमेशा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत द्वेष के चलते उनके परिवार को निशाना बना रहे हैं और उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसे भ्रामक आरोपों से बचें। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो वे कानूनी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।
सोशल मीडिया पर अफवाहें
यह विवाद तब बढ़ा जब सोशल मीडिया पर डीसीपी दिनेश्वरी नंद और उनके पति लोकेंद्र को लेकर गलत जानकारी और आरोप फैलाए गए। पूर्व विधायक ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए जनता से सच समझने की अपील की है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अपनी इन्वेस्टीगेशन कर रही है जिसमें हमारे द्वारा हरसंभव मदद की जा रही है और आगे भी की जायेगी।
वीडियो