छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : कार से 1 करोड़ 91 लाख रुपये की चांदी जप्त

बड़ी खबर

सारंगढ़ / छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नगरीय निकाय चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सारंगढ़ में कार्रवाई करते हुए एक कार से 212 किलो से अधिक चांदी जब्त की। जब्त की गई चांदी की मार्केट में कीमत करीब 1 करोड़ 91 लाख रुपये बताई जा रही है। बड़ी मात्रा में चांदी बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी GST और इनकम टैक्स विभाग को भी दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, घटना सरिया थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार सवार को रोका और तलाशी ली। इस दौरान कार से भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई। कार चालक के पास उचित दस्तावेज नहीं थे। इसके साथ ही वह यह भी नहीं बता पाया कि वह चांदी लेकर कहां जा रहा था। जिसके बाद बाद पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को मामले की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें