छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : शराब दुकान में डकैती का खुलासा, झारखंड से 8 आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद / जिले की सीमा से महज 14 किमी दूरी पर स्थित ओडिशा कालाहांडी के धर्मगढ़ में देशी शराब दुकान में हुए डकैती का खुलासा कालाहांडी एसपी जी अभिलाष ने किया है। इस मामले में झारखंड के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 3.51 करोड़ रुपए नगद समेत वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन व हथियार जब्त किया गया है।

दरअसल भट्ठी मैनेजर ने 5 माह पहले झारखंड चांदहो जिले के कर्मचारी अनुज कुमार को नौकरी से निकाल दिया था. इसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और 30 जनवरी को वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अरोपियों को गिरफ्तार कर जब्त नगद रकम के सोर्स की जांच कर रही है. इस मामले के बाद गरियाबंद जिले के सीमावर्ती पुलिस भी अलर्ट हो गई है।

WhatsApp Image 2025 02 02 at 10.27.59 PM 768x433 1 Console Crptech

कैश बरामदगी से चौंकी पुलिस

शुरुआत में लूट की रकम केवल 10 लाख रुपये आंकी जा रही थी, लेकिन जब गहराई से जांच की गई तो डकैतों के पास से कुल 3 करोड़ 51 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसमें से धर्मगढ़ दारू भट्टी से लूटे गए 10 लाख की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन बाकी 3 करोड़ 41 लाख रुपये कहां से आए, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।

डकैतों के नाम और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों में हुसैन खान, जसीम खान, सलीम अंसारी, पिंटू और अलीम कुमार शामिल हैं, जबकि दो अन्य के नामों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने इनके पास से देसी तमंचे और धारदार हथियार बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल लूटपाट में किया गया था।

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

पुलिस इस डकैती को अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा मामला मान रही है और इसके मास्टरमाइंड का सुराग जुटाने में लगी है। इस मामले के बाद छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई राज्यों की पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है और इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें