छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : बसंत पंचमी पर स्कूलों में की गई मां सरस्वती की पूजा

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / बसंत पंचमी के मौके पर पूरे जिले में सरस्वती पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई l इस कड़ी में गांव के बिरंगहनी चांपा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी च में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।

छात्र-छात्राएं पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल हुए और विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना विधि विधान से पूजा करने के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रसाद का भी वितरण किया गयाl छात्रों ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां शारदे की पूजा से होती है पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है जिससे कि ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी और बुद्धि विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे l इस मौके पर प्रधान पाठक  कृष्ण कान्त राठौर व यशवंत सिंह राठौर तथा शिक्षिका एवं रसोईया उपस्थित रहीl

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें