छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : कलेक्टर-एसपी ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक

जांजगीर-चांपा / त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं एसपी विवेक शुक्ला की अध्यक्षता में सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं तैयारियों के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर उज्ज्वल पोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर जिले के मतदान केद्रों की स्थिति, संवेदनशील, अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने सहित स्ट्रॉंग रूम, कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा किया गया। उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं बल तैनात करने के निर्देश दिए। बैठक में चुनाव कार्य में लगे सभी निगरानी, सुरक्षा दलों को पूरी तत्परता मुस्तैदी एवं सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सहित बिजली, छाया, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर सतत निगरानी रखने, शांति व्यवस्था बनाने, पीठासीन अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया कि विकासखंड स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक, कोटवार की संयुक्त बैठक आयोजित करें। पुलिस और राजश्व की टीम समन्वय से कार्य करने एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें