छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : 250 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करते 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता प्रभावी है। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कार से परिवहन करते 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।

20250208 201239 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चांपा पुलिस द्वारा चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी चांपा मोड़ में रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी आशीष खरवार (22 वर्ष) निवासी बोड़सरा थाना जांजगीर, मंगलुराम खरवार (30 वर्ष) 03 इंद्र कुमार खरवार निवासी पटेरापाली नगरदा जिला सक्ती (29 वर्ष) दोनों निवासी पटेरापाली नगरदा जिला सक्ती के कब्जे से 250 लीटर अवैध रूप में हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 10000/रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त एक्सल 6 सुजुकी कार सफेद रंग की कीमती 12,50,000/ को बरामद किया। तीनों आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें