ताज़ा खबर

ROBBERY IN RAIPUR : मतदान के बीच राजधानी में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस में पहुंचे अपराधी

Chhattisgarh

रायपुर / राजधानी रायपुर के अनुपम नगर इलाके में दिनदहाड़े एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। तीन बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताते हुए घर में घुसकर 60 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपियों ने दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बना लिया और उन्हें बांधकर लूटपाट की।

बताया जा रहा है कि तीन बदमाश आर्मी की ड्रेस में पहुंचे थे। घर में घुसने के बाद उन्होंने परिवार को बंधक बना लिया और 60 लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर खम्हारडीह थाना और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग इकट्ठा किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें