
रायपुर / बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सात महीने बाद जेल से रिहाई मिल गई। सुप्रीम कोर्ट से 20 फरवरी को जमानत मिलने के बाद वे रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर आए। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ है।
यादव जेल से सीधे भिलाई जाएंगे। यहां खुर्सीपार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार हिंसा मामले में जमानत पर रिहा हुए सतनामी समाज और यादव समाज के लोग भी शामिल हुए।
जानिए क्या था पूरा मामला
10 जून 2024 को बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने जैतखाम तोड़े जाने का विरोध करते हुए कलेक्टर और एसपी ऑफिस जला दिया था। इस मामले में भीड़ को भड़काने, आंदोलनकारियों का साथ देने का आरोप लगाकर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर केस दर्ज किया गया था।