Shrimad Bhagvat Katha Prem Yagya : राधा कुंड और श्रीकृष्ण कुंड की महिमा अनंत हैं – हनुमान दास जी

श्रीमद्भागवत कथा प्रेम यज्ञ का आज़ छठवां दिन
Shrimadbhagavat Katha: श्रीमद्भागवत महापुराण में राधारानी स्वयं भगवान शिव हैं । भगवान शिव ने शक्ति से कहा भी था कि अगर आप मुझसे प्रसन्न हैं तो पृथ्वी पर आप पुरुष रुप में अवतार लीजिए और मैं ‘रुप’ में अवतार लूंगी । यहां मैं आपका प्रिय और आप मेरी प्रियत्तमा पत्नी होगी।
भगवान श्रीकृष्ण परम ब्रह्म परमात्मा हैं
भगवान श्रीकृष्ण साक्षात् परब्रह्म परमात्मा हैं, उस परमात्मा की आत्मा राधारानी हैं, जिसमें वह रमण करते हैं। आत्मा का अर्थ ही प्रिय हैं इस प्रिय में राधाकृष्ण समाहित हैं। इस तरह राधाजी शिव हो या शक्ति, भगवान श्रीकृष्ण के साथ मिलकर दोनों एक हो जाते हैं। श्रीमद्भागवत कथा सेवा समिति तथा श्रीश्याम सखी मंडल चांपा द्वारा कुश वाटिका डिडवानिया काम्प्लेक्स श्रीकृष्ण गौशाला के सामने श्रीमद्भागवत कथा प्रेम यज्ञ का आयोजन दिनांक 20 फरवरी से 26 फरवरी,2025 तक किया जा रहा हैं । व्यासपीठ पर विराजमान श्रद्धेय हनुमान दास जी महाराज वृंदावन ने सुमधुर भजनों के साथ श्रीकृष्ण के विभिन्न कथा प्रसंगों का मार्मिक चित्रण किया जा रहा हैं।
आचार्य हनुमान दास ने कथा के पांचवें दिन गिरीराज पूजन, छप्पन भोग के साथ श्रीराधारानी और श्रीकृष्ण की प्रेम लीलाओं की गहराई से व्याख्या किया। उन्होंने कहा कि राधा कुंड और श्रीकृष्ण कुंड उत्तर-प्रदेश के मथुरा जिले में गोवर्धन के पास हैं। रासलीला के दौरान श्रीकृष्ण ने राधा रानी से कहा कि वे यमुना नदी में स्नान करने आएं. राधा जी स्नान करने गई लेकिन जब वो वापस आई तो कृष्ण ने उनसे कहा कि वे अपवित्र हो गई हैं। राधाजी का मन दुःख से भर गया तब उन्होंने कृष्ण से अपवित्र होने का उपाय पूछा. कृष्ण ने कहा कि यदि वे एक नया कुंड बनायेंगी और उस कुंड में स्नान करेंगी तो पवित्र हो जायेंगी। राधा जी ने सखियों की मदद से नया कुंड बनाया जिसे आज़ भी राधा कुंड के नाम से जाना जाता हैं. आज़ भी इस स्थान पर यह कुंड विराजमान हैं. राधाकुंड में स्नान करने से भक्तों को पुण्य लाभ मिलता हैं और सारे पाप धुल जाते हैं. श्रीकृष्ण भी स्नान कर पाप मुक्त हुए. श्रीकृष्ण के नाम पर कृष्ण कुंड भी रखा गया हैं।
प्रेस क्लब चांपा की ओर से आचार्य श्री का अभिनंदन किया गया
श्रीमद्भागवत कथा प्रेम यज्ञ में व्यासपीठ पर विराजमान हनुमान दास महाराज वृंदावन वाले को प्रेस क्लब चांपा की ओर से शशिभूषण सोनी और पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब चांपा शैलेष शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत किया। आचार्य श्री ने उन्हें राधे-राधे दुपट्टा तथा श्रीफल भेंट किया।