छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : पानी से भरे टब में डूबने से मासूम की मौत

 होली के रंग में डूबने की तैयारी कर रहे एक परिवार पर उस वक्त गमों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनका 10 माह का मासूम खेलते-खेलते पानी से भरे टब में गिर गया। मासूम की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई। बालक आंगन में खेल रहा था तभी यह हादसा हो गया।

घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा की है, जहां रिहान्स महंत, पुत्र नरेश महंत, दोपहर में अपने घर के आंगन में खेल रहा था। मासूम की मासूमियत से बेखबर परिजन अपने काम में लगे थे, तभी अचानक वह पानी से भरी टब में गिर गया। जब तक परिजनों की नजर पड़ी, तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं।

होली के ठीक पहले इस हृदय विदारक घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। खुशियों की जगह अब घर में मातम पसरा है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की असमय मौत से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई है। यह हादसा उन तमाम माता-पिता के लिए एक चेतावनी भी है, जो मासूम बच्चों को पानी से भरे स्थानों के पास खेलने देते हैं। एक पल की लापरवाही कभी-कभी

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें