छत्तीसगढ़

KORBA NEWS : कोयला कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh

कोरबा / जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र में एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कोयला कारोबारी अनिल यादव की मृत्यु को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना प्रेमनगर इलाके की बताई जा रही है जहां अनिल यादव के साथ कथित रूप से मारपीट हुई थी।

20250315 170332 Console Crptech

मृतक अनिल यादव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी थे और कोयला व्यापार से जुड़े थे। परिजनों का आरोप है कि घटना से पहले अनिल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिससे उनकी जान चली गई। हालांकि अभी तक मौत के सही कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। इस घटना के बाद प्रेमनगर इलाके में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें