
छत्तीसगढ़
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही / जिले के सारबहरा रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि मृतक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।
यह घटना पेंड्रा रोड के मडना क्षेत्र में स्थित मिलेनियम रेस्टोरेंट के सामने बंद हो चुके रेलवे फाटक के पास की है। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।
मृतक का हुलिया
उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष
शव दो भागों में मिला, जिसमें दायां पैर शरीर से अलग था
मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है
गौरेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में रखवाया है और मर्ग कायम कर मृतक की पहचान की कोशिश में जुट गई है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और अन्य माध्यमों से भी मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों से भी समन्वय स्थापित कर रही है।