छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस एवं GRP रीवा की संयुक्त कार्यवाही

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चांपा पुलिस एवं जीआरपी टीम रीवा मध्यप्रदेश की संयुक्त कार्यवाही

IMG 20250326 WA0309 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 25-01-2025 को GRP पुलिस की टीम से सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 03.01.2025 को रायपुर से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में किसी अज्ञात चोर के द्वारा रिटायर्ड आर्मी मैन का बैग जिसमें एक पिस्टल और जिंदा कारतूस को चोरी कर लिया गया है।

प्रकरण के आरोपी चांपा थाना क्षेत्रांतर्गत का होने से आरोपीयों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए GRP की टीम रीवा मध्यप्रदेश चांपा थाना आये. चांपा थाना एवं GRP टीम रीवा संयुक्त रूप से जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में कार्यवाही किया गया।

IMG 20250326 WA0308 Console Crptech

इसी क्रम में थाना चांपा पुलिस द्वारा एएसपी उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल दबिश देकर आरोपी डंगेश्वर श्रीवास उर्फ लक्ष्मण श्रीवास निवासी संजय नगर चांपा को पकड़ा. पूछताछ में पहले तो  वह गुमराह करता रहा फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की मध्य प्रदेश जबलपुर के आयुष ठाकुर ने उसे पिस्टल और गोली लाकर दिया था जिसे 20000/₹ में खरीदा और बिंदेश्वर गोपाल उर्फ पप्पू यादव के पास बेच दिया। जिससे बाद पुलिस ने तत्काल बिंदेश्वर गोपाल उर्फ पप्पू यादव के निवास पर दबिश देकर उसे पकड़ा। पिस्टल एवं कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का पिस्टल और कारतूस को डंगेश्वर श्रिवास उर्फ लक्ष्मण से लेना स्वीकार किया। बिंदेश्वर गोपाल उर्फ़ पप्पू यादव के निशानदेही पर उसके निवास से चोरी गए 01 नग पिस्टल (7.65mm) एवं 14 नग जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। आरोपियों को GRP पुलिस टीम रीवा मध्य प्रदेश के द्वारा प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें