CHHATTISGARH NEWS : खरोरा डकैती मामले में पुलिस को मिली सफलता, 2 पुलिसकर्मियों समेत 15 आरोपी गिरफ्तार

Breaking News
रायपुर / राजधानी रायपुर में किसान परिवार को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस पूरी वारदात के मास्टर माइंड पुलिसकर्मी सहित 15 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिन्होने पूरी प्लानिंग के साथ ग्राम केवरादीह में किसान के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। रायपुर पुलिस जल्द ही इस सनसनीखेज डकैती की वारदात का खुलासा कर सकती है।
गौरतलब है कि रायपुर के खरोरा थानांतर्गत केवरादीह गांव में 27 मार्च को डकैती की वारदात हुई थी। यहां रहने वाले किसान राधेश्याम के घर पर देर रात आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने हथियार की नोक पर घर में घुस गये थे। इसके बाद आरोपियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाने के बाद घर के कमरें में रखे 6 लाख रूपये और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गये थे। इसके बाद राधेश्याम ने देर रात ही इस पूरी वारदात की जानकारी खरोरा पुलिस को दी थी। किसान से सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।