छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का कार में मिला शव, गुस्साई भीड़ ने संदेही का घर जलाया

Crime

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मोहन नगर थाना क्षेत्र में कार में 6 साल की मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों आक्रोश है। बच्ची सुबह घर से कन्याभोज के लिए निकली थी शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की इस दौरान मोहल्ले के ही एक युवक की कार की डिक्की में बच्ची की लाश मिली परिजनों ने मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, नवरात्रि के अंतिम दिन कन्याभोज के लिए 6 साल की मासूम बच्ची सुबह करीब 9 बजे घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटी. परेशान परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। खोजबीन करते हुए शाम को घर के पास पार्क में कार की डिक्की से बच्ची की लाश मिली. इसकी जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए, और कार मालिक के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया. पुलिस ने बच्ची के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने लोगों को समझाइश देने के बाद संदेही युवक को हिरासत में लिया. हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद भी लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई. वहीं परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसके बाद देर रात मोहल्ले के लोगों ने संदेही के घर पर आग लगा दी। इसकी सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पहुंची। आग लगाने के बाद घर में मौजूद लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई. आगजनी में घर के बाहर खड़ी बाइक पूरी तरह से जल गई. हालांकि पुलिस की मौजूदगी में आग पर काबू पाया गया. फिलहाल घटना स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है।

बताया जा रहा है कि बच्ची की लाश कार की सीट के नीचे मिली है। शरीर में चोट के निशान थे. मुंह और नाक से खून भी बह रहा था. पैर भी मुड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें