Crime

CHHATTISGARH CRIME NEWS : पति को खिलाई नींद की गोलियां, फिर हाथ-पैर खाट से बांधकर घोट दिया गला

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने अपनी 5 साल की मासूम बच्ची के सामने ही अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Dead body 1 Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकनाकला निवासी मो. उम्मद रसूल पिता बदरूद्दीन (32 वर्ष) अपनी पत्नी मेहरून निशा (29 वर्ष) और 5 वर्षीय बेटी के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध था. यह बात जब पति को पता चली तो शुक्रवार की रात दोनों बीच विवाद हो गया। इसी बीच पत्नी ने खाने में पति को नींद की दवा दे दी. जब पति बेसुध हो गया तो रस्सी से उसके हाथ-पैर खाट से बांध दिए. इसके बाद प्लास्टिक से उसके सिर को ढककर दुपट्टे से गला घोंटकर उसको मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद आरोपी महिला ने अपनी बेटी से कहा कि पापा सो रहे है, और फिर घर मे ताला लगाकर बच्ची को साथ लेकर दूसरे घर मे चली गई। अगली सुबह जब आसपास के लोगों को मामले की भनक लगी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। मासूम बच्ची द्वारा उसके पिता की हत्या उसकी मां के द्वारा किए जाने की बात सब को बताई गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें