छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : ईट भट्टा में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ / जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ग्राम सलखिया के एक ईंट भट्ठे में 42 वर्षीय महिला शारदा मांझी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी।

20250430162656 03 Console Crptech

जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झारमुड़ा की रहने वाली महिला शारदा मांझी अपने पति बिसाहू मांझी के साथ बीते कुछ माह से सलखिया गांव में स्थित एक ईट भट्टा में काम करते आ रहे थे। बताया जा रहा है कि कल दोपहर दोनों पति-पत्नी खेत की तरफ गए हुए थे जहां रास्ते में महिला का पति किसी काम के लिए में रूक गया था और उसकी पत्नी शारदा अकेले ही ईट भट्ठा चली गई थी, जब महिला का पति जब ईट भट्ठा पहुंचा तो उसने देखा कि भट्ठे के पास एक उसकी पत्नी औंधे मुंह पड़ी हुई थी। जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।

महिला की मौत की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची जहां प्रारंभिक जांच में पाया गया कि महिला के पीठ, हाथ के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले। जिससे आशंका जताई जा रही है अज्ञात शख्स ने महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मृतका के पति के अलावा गांव के अन्य ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के इस वारदात का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें