छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA MURDER NEWS : जमीन विवाद में हत्या, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

Crime

जांजगीर-चांपा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटाडबरी में जमीन विवाद में एक भतीजे ने अपने दो चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे चाचा की हालत गंभीर है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गणेश पटेल (50) और उसके भतीजे भीष कुमार पटेल के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. कल शाम इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच फिर बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी भीस कुमार ने गुस्से में आकर अपने चाचा गणेश पटेल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे गणेश पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बीच बचाव करने आये दूसरे चाचा भरत पटेल पर भी उसने हमला कर दिया, जिससे भरत पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इस हमले में आरोपी भतीजे को भी चोट आई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button