
बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे कानून के रखवालों की जान लेने से भी नहीं चूक रहे। सनवाल थाना क्षेत्र के लिब्रा घाट में अवैध रेत खनन को रोकने पहुंची वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर पुलिस दल पर वाहन चढ़ा दिया, जिससे आरक्षक शिव भजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने नदी किनारे अतिक्रमण और अवैध खनन की शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी। जैसे ही टीम ने नदी घाट पर अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की, माफिया आक्रामक हो गए और दल पर हमला कर दिया। ट्रैक्टर चालक द्वारा वाहन चढ़ाए जाने से आरक्षक शिव भजन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों में भी इस हमले को लेकर भारी आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि झारखंड का खनन माफिया लंबे समय से लिब्रा घाट पर अवैध रेत खनन कर रहा था, जिसकी शिकायतें पहले भी मिलती रही थीं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।