
छत्तीसगढ़
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई /ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर आम जनमानस में जन जागरूकता अभियान के लिए है ऑपरेशन सिंदूर, अब सिंदूर न्याय और शक्ति का पर्याय है, सेना के शौर्य ने हर भारतवासी को गौरवान्वित किया है। राष्ट्र का हर नागरिक सशस्त्र बल को सलाम करता है और यह सिद्ध कर दिया कि जब बात देश और मातृभूमि की होती है, तो राष्ट्र का हर नागरिक तन-मन-धन से एकजुट होकर खड़ा होता है।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता “आत्मनिर्भर भारत” और “समर्थ भारत” की स्पष्ट झलक है। राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम, निरंतर जयधोष के साथ सिंदूर शौर्य तिरंगा शोभा यात्रा का आयोजन जो इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से मां दंतेश्वरी मंदिर होकर मस्जिद चौक, गोल बाजार, बक्शी मार्ग होते हुए इतवारी बाजार शीतला मंदिर से, मुख्य सड़क मार्ग से होकर जय स्तंभ चौक और नया बस स्टैंड भीमराव अंबेडकर चौक तक शहर के मुख्य मार्गों पर नगर भ्रमण कर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय परिसर पर समापन किया गया।
इस तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में अधिक संख्या में सहकार भारती के पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





