JANJGIR CHAMPA NEWS : जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे में 80 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर–चांपा / जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के निर्देश पर जिले भर में स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों के खिलाफ 48 घंटे तक विशेष अभियान चलाकर 80 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन आरोपियों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, बलवा और मारपीट जैसे संगीन अपराधों में शामिल व्यक्ति शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपी वर्षों से फरार चल रहे थे। इस अभियान के दौरान एक ऐसा आरोपी भी पकड़ा गया जो पिछले 20 वर्षों से फरार था।
जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, शांति बनाए रखने के उद्देश्य से फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया। अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल नेतृत्व में तथा, DSP जितेन्द्र खुंटे, DSP कविता ठाकुर, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के पर्यवेक्षण में थाना/चौकियों में फरार स्थायी/ गिरफतारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया।
जिसमें थाना जांजगीर 13 गिरफ्तारी वारंट, 04 स्थायी वारंट,
चौकी नैला 04 गिरफ्तारी वारंट, 03 स्थायी वारंट, थाना अकलतरा 13, गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट, थाना चाम्पा 16 गिरफ्तारी वारंट, 05 स्थायी वारंट, थाना नवागढ़ 01 गिरफ्तारी वारंट, थाना बलौदा 01 गिरफ्तारी वारंट,
थाना पामगढ़ 02 गिरफ्तारी वारंट, 05 स्थायी वारंट, थाना शिवरीनारायण 02 स्थायी वारंट, थाना बिर्रा 01 गिरफ्तारी वारंट, थाना बम्हनीडीह 02 गिरफ्तारी वारंट, 02 स्थायी वारंट,
थाना सारागांव 05 गिरफ्तारी वारंट कुल मिलाकर जिलेभर से 80 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप द्वारा सभी वारंटियों को सुधरने हेतु चेतावनी देते हुए कहा गया कि भविष्य में पुनः अपराध करते पाए गए तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। एवं अभियान के अगले चरण में सभी ऐसे लोग जिनके विरुद्ध न्यायालयों द्वारा समंस नोटिस जारी किए गए है एवं ऐसे आरोपी जो जमानत पर है पेशी तिथि में स्वयं न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो जाएं अन्यथा जमानत निरस्त कराने की कार्यवाही भी की जाएगी
जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने हेतु कृतसंकल्पित है। इस प्रकार के सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा ।