छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के घर छापा, नगदी, सोना और हथियार बरामद

रायपुर / राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रूबी तोमर और रोहित तोमर के भाठागांव स्थित आलीशान मकान पर पुलिस ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान आरोपी रोहित सिंह तोमर के मकान से नगदी रकम 35 लाख रूपये, 734 ग्राम सोने के जेवरात, 125 ग्राम चांदी के जेवरात, BMW वाहन क्रमांक CG 04 LC 1111, थार वाहन क्रमांक CG 04 PA  0017, ब्रेजा वाहन क्रमांक CG 04 NS 1917, सी.पी.यू., आई-पेड, लैपटॉप, चेक एटीएम कार्ड, डी.व्ही.आर., ईस्टॉम्प, पैसो के लेन-देन के हिसाब का रजिस्टर, जमीनों के दस्तावेज, नोट गिनने का मशीन, अवैध रूप से रखें 05 नग लोहे का तलवार, 01 नग रिवाल्वर, 01 नग पिस्टल, जिंदा राउण्ड एवं आवाजी कारतूस जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, थाना तेलीबांधा रायपुर में दर्ज प्रकरण में आरोपी रोहित सिंह तोमर फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित तोमर पिछले कुछ दिनों पहले एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट की थी। जिसक बाद उनके खिलाफ तेलीबांधा थाना में ये एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया था। जिसके बाद उनके घर पर रेड मारी है।

तोमर बंधुओं की कोठीनुमा हवेली में रातभर चला सर्च अभियान बुधवार सुबह तक जारी रहा। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने रोटेशन में कार्रवाई की। सैकड़ों दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और अवैध सामानों को जब्त किया गया है। हवेली की तलाशी में दर्जनों पुलिसकर्मियों को करीब 14 घंटे लगे।

तोमर बंधु फरार, मोबाइल सर्विलांस पर
कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर डाल दिया है। साथ ही उनके सहयोगियों और संपर्कों की भी जांच शुरू हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button