देश

CHENAB BRIDGE : पीएम मोदी ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन

Chenab Bridge : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब पुल का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया। इसके बाद अंजी ब्रिज और कटरा में कश्मीर की पहली ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी हाथ में तिरंगा लेकर चिनाब ब्रिज पर चले, यह उभरते भारत का शानदार नजारा था। यह पीएम मोदी का पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस क्षेत्र का पहला दौरा है, जिससे इस उद्घाटन को और भी अधिक महत्व मिला।

यह पुल केवल एक संरचना नहीं, बल्कि इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता, भारत की तकनीकी क्षमता और कश्मीर के लोगों के लिए विकास का प्रतीक है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेल चिनाब ब्रिज भूकंपीय जोन पांच में स्थित है. यह ब्रिज दो पहाड़ों के बीच बना है, जहां तेज हवाओं के कारण विंड टनल घटना देखने को मिलती है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए ब्रिज को 260 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति को झेलने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह ब्रिज चिनाब नदी पर बना है और इसकी ऊंचाई 359 मीटर है, जो एफिल टावर से भी ऊंचा है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे इस तरह से बनाया गया है कि यह भूकंप और तेज हवाओं को भी झेल सके।

जब प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज- चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया, तो वहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज- चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करते हुए तिरंगा फहराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिज का निरीक्षण किया. यह ब्रिज कटरा को श्रीनगर से जोड़ेगा, जिससे कई चीजें करीब आएंगी. इससे सेना को सीमा तक रसद पहुंचाने में भी मदद मिलेगी. इस ब्रिज की खास बात यह है कि यह हर मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने चेनाब नदी पर सबसे बड़ा रेलवे पुल बना रहे मजदूरों से मुलाकात की.मजदूरों से बात करते हुए पीएम मोदी का एक वीडियो भी सामने आया। इस दौरान पीएम मोदी ने मजदूरों की तारीफ की, जिनकी मेहनत से यह पुल बनकर तैयार हुआ है।

Related Articles

Back to top button