छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : तहसीलदार की बेटी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अभनपुर तहसीलदार नारायण साहू की बेटी व शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय की अतिथि प्राध्यापक डॉ. सुषमा साहू ने रविवार को खुदकुशी कर ली। उनकी लाश कैलाशनगर स्थित उनके किराए की मकान पर फंदे से लटकी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सुषमा साहू शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक पर पदस्थ थी। वह हाल में भी गर्मी की छुट्टी अपने रायपुर निवास में बिताकर लौटी थी। रविवार को उन्होंने अचानक फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका शव कैलाशनगर स्थित उनके किराए के मकान पर फंदे से लटका मिला।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। हालांकि इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने इसमें क्या लिखा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button