छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 सदस्यों को लूटपाट और उगाही के मामले मे 7-7 साल सश्रम कारावास की सजा

जांजगीर-चांपा / लूटपाट कर उगाही करने के आरोप मे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 पदाधिकारी और सदस्यों को कोर्ट ने 7-7 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

घटना वर्ष 2021 थाना बम्हनीडीह क्षेत्र का मामला है, जिसमें आरोपीगण 01 भूपेन्द्र रात्रे (31 साल) निवासी बोकरामुडा बलौदा 02 लक्की उर्फ लकेश्वर कुमार वर्मा (29 साल) निवासी भनपुरी रायपुर 03 तरुण कुमार (23 साल) निवासी भनपुरी रायपुर 04 कृपाण बघेल (26 साल) निवासी दीनदयाल कालोनी रायपुर 05 भोला कश्यप (29 साल) निवासी मलदा थाना हसौद जिला सक्ती 06 रामपल कश्यप (24 साल) निवासी ग्राम जमडी थाना हसौद जिला सक्ती के द्वारा एक राय होकर दिनांक 27.08.21 को आवेदक के कीटनाशक दवाई दुकान में घुसकर अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट किये, लूटपाट करते हुए एक लाख रुपए की उगाही किया गया था। प्रकरण का विचारण न्यायालय अपर सत्र न्यायधीश (FTC),न्यायालय जांजगीर द्वारा किया गया।

न्यायालय द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा में दोष सिद्ध पाए जाने पर उपरोक्त अभियुक्तगणों को भा.द.सं. की धारा 147, 148, 452, 323 (तीन बार), 386 के प्रत्येक अपराध के लिये 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 200/- रूपये अर्थदण्ड एवं प्रत्येक व्यतिक्रम के लिये 15 दिवस के साधारण कारावास तथा अभियुक्तगण को भा.द.सं. की धारा 397 के अपराध हेतु 07 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500/- रूपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड के व्यतिक्रम के लिये प्रत्येक अभियुक्त को 01 माह के साधारण कारावास तथा अभियुक्त भोला कश्यप को धारा 25(1) (1-ख) (ख) आयुध अधिनियम 1959 के अपराध हेतु 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 200/- रूपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड के व्यतिक्रम में 15 दिवस के साधारण कारावास के दण्ड से दण्डित किया गया। उक्त मामले की पैरवी योगेश गोपाल अतिरिक्त लोक अभियोजक जांजगीर द्वारा किया गया है।

Related Articles

Back to top button